यदि कोई प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करे तो सी-विजिल एप पर करिए शिकायत, पन्द्रह मिनट में मौके पर पहुंचेगी टीम
निर्वाचन आयोग ने ईजाद कराया है साफ्टवेयर, अभी तक 12 लोग कर चुके हैं शिकायत, फौरन हुई कार्रवाई
-सौ मिनट का है रिस्पांस टाइम, पांच मिनट में कंट्रोल रूम से फ्लाइंड स्क्वायड दस्ता को शिकायत होगी ट्रांसफर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में सी-विजिल नाम का एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है। जिसके माध्यम से आन द स्पॉट आनलाइन शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। सौ मिनट में कार्रवाई भी हो जाएगी। जिले में अभी तक इस एप के जरिए 12 लोग आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा चुके हैं। जिसमें निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम के माध्यम से कार्रवाई भी सुनिश्चित कराई जा चुकी है। इसके लिए आपको सी-विजिल एप को गूगल प्लेस्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है। इस एप्लीकेशन में दिए गए कैमरे से ही फोटो व वीडियो बनाकर सेंड करना है। सी-विजिल एप की खासियत है
कि इससे लिए गए फोटो व वीडियो से कंट्रोल रूम व जांच टीम को लोकेशन का पता चल जाएगा। जिससे त्वरित कार्रवाई में मदद मिलती है। सी-विजिल एप के प्रभारी सविन्द्र सिंह ने बताया कि पहले चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट में देरी के परिणाम स्वरूप अक्सर अपराधी निर्वाचन आयोग के उड़नदस्तों की नजर से बच निकलते थे। इसके अतिरिक्त भौगोलिक स्थिति विवरणों की सहायता से घटना स्थल की तुरंत और सही ढंग से पहचान करने में भी अड़चन आती थी। सी विजिल एप लोगों के लिए एक ऐसा माध्यम होगा, जिससे आम लोग आसानी से किसी भी प्रत्याशी के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रमाण सीधे आयोग को भेज पाएंगे। इस मामले की तुरंत सत्यता की जांच भी हो सकेगी और मामले में क्या कारवाई की जा रही है अथवा क्या काररवाई की गई, इसकी पूरी जानकारी भी शिकायतकर्ता को प्राप्त हो सकेगी। आयोग का मानना है कि इस एप से आचार संहिता उल्लंघन करने के मामलों में काफी कमी आएगी और कार्रवाई में भी काफी पारदर्शिता होगी।
जीपीएस की मदद से मौके पर पहुंचेगी निर्वाचन विभाग की फिल्ड यूनिट
कंट्रोल रूम प्रभारी सविन्द्र सिंह ने बताया कि सी विजिल एप के लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाले एन्ड्रायड स्मार्ट फोन का होना जरूरी है। शिकायत के लिए जागरूक नागरिक को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की एक तस्वीर या अधिक से अधिक दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर इस एप पर भेजना है। इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। सबूत आधारित शिकायत का निस्तारण अधिकतम 100 मिनट में किया जा सकेगा। जीपीएस की मदद से शिकायत वाले स्थान की पहचान की जा सकेगी। इसके लिए शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी मिलेगी, जिससे वह आगे की कार्रवाई जान सकेगा। शिकायत दर्ज होने के बाद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के पास जाएगी। फिर इसे फील्ड इकाई को दिया जाएगा। इस एप पर केवल आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की ही शिकायत की जा सकेगी। फोटो और वीडियो बनाने के बाद यूजर्स को सिर्फ पांच मिनट का समय मिलेगा। पहले से ली गई फोटो व वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं है।
पोस्टर-बैनर को लेकर अधिक शिकायत
विधान सभा चुनाव 2022 में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन के मामले को लेकर सी-विजिल एप पर 12 शिकायतें आ चुकी हैं। इसमें प्रत्याशिायों व समर्थकों द्वारा बैनर पोस्टर लगवाने की शिकायतें रहीं। अभी तक कोई गंभीर शिकायत नहीं आयी है। सभी शिकायतों का निस्तारण भी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील